Jul 31, 2008

परमात्मा क्या है


परमात्मा जिसका अभिप्राय है "परम आत्मा" , वह आत्मा जिसका कोई रूप, कोई रंग, कोई आकृति नहीं है , पर हाँ अस्तितिव है. उसका अस्तितिव हमारे अस्तित्व से कहीं ऊपर है या कुछ यूँ कहें कि उसके अस्तितिव के कारण ही हमारा , इस सृष्टि के हर जीव का अस्तिव है. यदि हम इस संसार के भ्रमण पर निकलें तो पाएंगे कि जगह - जगह , देश -देश, राज्य-राज्य , शहर-शहर परमात्मा का पूजनीय रूप भिन्न-भिन्न है. परमात्मा के नाम, पूजा करने के तरीका , सभी कुछ भिन्न है।

भगवान राम की जिस रूप भारत में पूजा की जाती है वह थाईलैंड , मलयेशिया , म्यांमार , कम्बोडिया और विएतनाम के लोगों के राम उससे थोड़े भिन्न है। इसीप्रकार भगवान कृष्ण की विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. यदि विचार किया जाए तो पाएंगे कि परमात्मा के जिस रूप की पूजा कि जाती है , वह वहां के रहने वाले लोगों की वेशभूषा .चाल ढाल , सजने सवरने के तरीके के अनुरूप ही होता है.

मनुष्य की आदत है कि वह परमात्मा को अपने जैसा ही देखना चाहता है। वह परमात्मा का वही रूप देखता है जोकि उसके तथा समाज, जिसमे वह रह रहा है ,उसी की भांति हो। अब चूँकि वह परमात्मा है तो उसे एक सुंदर सूरत तथा आकर्षक वेशभूषा पहने हुए ही प्रस्तुत किया जाता है. मन्दिर जाकर देखें तो पाएंगे कि भगवन राम को , माता सीता को , श्री कृष्ण को तथा अन्य मूर्तियों की सभी प्रकार के जवाहरात व आकर्षक कपडों से लदा हुआ देख जा सकता है. परन्तु क्या यह विचार हमारे मन में कभी नहीं आता कि यदि परमात्मा साक्षात मन्दिर में दर्शन दे दें तो क्या वे अपने अमूल्य जवाहरात गरीबों तथा भूखों को नहो दे देंगे. क्या वे इन बेशकीमती चीजों का त्याग नहीं कर देंगे. परमात्मा का यह भव्य तथा अति सुंदर रूप समाज के अमीर व सम्पतिवान ठेकेदारों ने दिया है. परमात्मा का यह रूप उसे गरोबों से दूर कर देता है और इसी कारण गरीब आदमी परमात्मा को ख़ुद से दूर व अपनी पहुँच से ऊपर देखता है।

परन्तु यह स्मरण रहे कि परमात्मा का कोई एक रूप नहीं है, न ही कोई रंग है और न ही वेशभूषा है. वह तो निरंकार है, निर्विकार है . परमात्मा एक शक्ति है , एक उर्जा है और एक एहसास है. वह कहीं बाहर नहीं है, किसी मन्दिर, चर्च या मस्जिद में नहीं मिलेगा. अपने अंदर ही यदि खोजें तो आसानी से मिल जाएगा.

यह राग सुन कर आप परमात्मा को अपने आस पास ही पाएंगे :


Jul 29, 2008

विवेक और विचार - भारत की आवश्यकता






हमारे देश विश्व के महानतम देशों की श्रेणी में निसंशय एक महत्वपूर्ण स्थान पर आता है. परन्तु कुछ बातें हैं जिनके कारण भारत अन्य विकसित देशों से पीछे है. उनमे से एक अत्यंत महत्वपूर्ण कारण है कि प्रतीभा रूपी ज़मीन सालों से बंजर पड़ी है. इसका कारण है इसमे नवीनतम विचार रूपी बीजों की अनुपस्थिति . भारत को आज जिस चीज़ की सबसे अधिक आवश्कता है , वह है, विचारों की क्रांति. हम अधिकतर भारतीय विचार करने का श्रम नही करते. जो पुरखों ने कहा बस मान लिया, बिना विचार किए.
हम जानते है कि संदेह होने कि स्थिति में विचार उत्पन्न होते है. यदि विचार होंगे तो हम प्रयोग करके देखेंगे कि जो विचार किया गया है वह सत्य है या असत्य है. अर्थात यदि हम विचार करने का श्रम करेंगे तो सत्य के निकट पहुंचेगे .ध्यान रहे सत्य ही परमात्मा तक पहुंचने का साधन है. अब यह सत्य तक पहुंचने के लिए श्रम की, कार्य करने की प्रेरणा विचारों से मिलती है हमें याद रखना चाहिए कि विज्ञान तथा दार्शिनिकी का जन्म मस्तिषिक में उपजे विचारों , सवालो तथा संदेहों के कारण ही हुआ है.
सत्य, जिसकी खोज हमने स्वयं अपने विवेक की है वह हमें पुरुषार्थ कि ओर ले जाता है. यह हमें भविष्य में विकास की नई उंचाई तक ले जाता है. इन उंचाईओं को हम श्रम द्वारा ही पा सकते है। हमें अपने मस्तिष्क , सोचने समझने की शक्ति का प्रयोग करना पढता है. केवल पूंछ पकड़ कर पीछे चलने वाले सत्य को नही पा सकते। आँखों पर विश्वास , अन्धविश्वास की पट्टी बांधकर हम दूसरों द्वारा का अनुगमन करने से सत्य की प्राप्ति नही कर सकते . अपनी बुधि का उपयोग, अपने विवेक का उपयोग करने पर ही हम दूसरों की कही बात पर संदेह करना सीखेंगे , विचार करना सीखेंगें , शिक्षक विद्लयों में कहते है " जैसा कहा जाता है वैसा करो ". "जो हमने कहा वह मानो"।

घर में भी बच्चों को बचपन से यही शिक्षा दी जाती है , ऐसा कहकर हम उनकी बुधि को पंगु बना देते है और धीरे धीरे उसपर ज़ंग लगना शुरू हो जाता है. केवल आयु में बड़ा होना सही होने की कसौटी नही है. सत्य की कसौटी है विचार करना , तर्क करना , प्रयोग करना, परन्तु यहाँ एक महत्वपूर्ण बात यह है कि पुरखों , बड़ों की अवमानना एवं अनादर करना तर्क करने से एकदम भिन्न है।

विचार करने से ही विवेक का जन्म होता है और यह विवेक हमें अपने जीवन के उतरदायित्व का निर्वाह करने में मदद करता है. किसी और के विवेक से फैसले लेने से अच्छा नही है कि हम अपने आप विचार करके , अंपने विवेक से काम ले और यदि ऐसा करते समय गलती हो भी जाए तो कम से कम हम यह जान सकें कि कमी कहाँ थी?

यह विचार न करने, संदेह न करने की ,प्रयोग न करने की प्रकृति के कारण ही भारतीय पुरुषार्थ के मार्ग खोकर भाग्यवादी बन कर ही रह गए है .श्रम का मार्ग छोड़कर, धर्म या किसी धर्मगुरु अथवा किसी सत्ताधारी के पीछे आँख बंद करके चलने से सत्य की प्राप्ति नहीं होगी.
उमर ख्याम की पंक्तियाँ द्वारा यह बात सिद्ध होती है:
प्रिये, आ बैठ मेरे पास ,
सुनो मत क्या कहते विद्वान ,
यहाँ निश्चित केवल यह बात
कि होता जीवन बस अपने हाथ।
--सवनीत "क्रांति संभव"

YOUR BELOVED MEMORIES












When I look back at the sunlit fields of my life
I find you running towards me
Your unforgettable face full of glee,

The old memories swept through my way
Taking along my present far away,

Into the irrecoverable past
Those delightful memories long last,

My life that you have loved and touched
That is why I say I miss you very much,

Listening to this mystic silence which can only be felt
M trying to deal with loneliness which cant be alone dealt,

My eyes and tears full of pain
Saying, promise you will never leave me again
.

- Savneet "Kranti Sambhav"


Jul 28, 2008


BUILD WINNER'S STAND POINT

Human life is like a battle which is is fought uphill most of the times. In doing so, we face numerous difficulties. but, let me tell you that a battle won without a struggle is winning it without honour. So, if there were nothing to struggle for, there would be nothing to achieve as well.
Weak people or losers get scared and lose hope when they face difficulties। But,these didficulties must be taken as stimulii from which learning can be taken place in a positive direction. One must have winning desire so as to defeat all the difficulties.




There are few things those are required to have winner's attitude. The first and foremost important thing is to have a strong commitment to our life and talents in those areas in which we think,we are the best . While doing so, we should put Herculean Efforts to an overriding purpose. Emotions like fear, anxiety, depression, boredom, emptiness etc have no place. Winners do not bounce back from failures and defeat. Inner strength, devotion, motivation and efforts bring glory and best out of you which will take you to the victory.
Secondly, we should always strive to reach our full potential as a human being. We must live the best within us because the Divine has created us to realise our full potential hidden within us.
For reaching this we must enhance our abilities to think, reason, store, evalute and finally develope wisdom.
Being creative is another thing which helps us to create things and ideas in the most amazing and unique ways. Responding to the sensitivity that cries out for expression , us to be creative. Urge to create and improve hels us to grow more and more everyday.
Thirdly, a strong commitment is most required to achive the desired goal. For that we need to put in all what wehave and all that we are. Whatever we try to do in life, we should do it with heart as said by Charles Dickens. Enthusiasm, commitment, accepting challanges and working for betterment of humankind are the characteristics of winners. Winners always complete the task whatever the circumstance may be winners hardly bother about skeptics who try to ridicule and criticize.
So,I am ending with the words of Adlai E. Stevenson-" So live - decently, fearlessly, joyously and don't forget that in the long run it is not the years in your life but the life in your years that counts".

Jul 22, 2008

GOLDEN PEARLS

"Life is like a splendid torch which is held for short time so, we should make all efforts to make it burn as brightly as possible"
--Savneet 'Kranti Sambhav

GOLDEN PEARLS

"Blaming other people , system or cirumstances is the chracteristic of cowards; brave and self - reliants draw on their internal resourses to find solution."
--Savneet 'Kranti Sambhav'

Brain Based Learning

Neuroplasticity is ability of our brain to change and restructure itself which enables us to learn and adapt. This enables our brain to make...